Site icon Ghamasan News

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन दिल्ली द्वारा आयोजित शेपिंग यंग माइंड प्रोग्राम

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन दिल्ली द्वारा आयोजित शेपिंग यंग माइंड प्रोग्राम

इंदौर। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन दिल्ली द्वारा शेपिंग यंग माइंड प्रोग्राम में कई यंग प्रोफेशनल और मैनेजमेंट स्टूडेंट को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से शेपिंग यंग माइंड प्रोग्राम (एसवायएमपी) शुक्रवार को ऑनलाइन आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आए.एम.ए.) से एसोसिएट कई कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के फैकल्टी एवं स्टूडेंट ने भाग लिया। जहां पर लीडर ने अपने जीवन की सफलता और महत्वपूर्ण असफलता के बारे में बात की। कार्यक्रम में विभिन्न विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने अपने अनुभव और ज्ञान के माध्यम से युवाओं को व्यक्तिगत और कैरियर के संबंध में बताया।

Also Read: चांद की खूबसूरत फोटो आई सामने, अब तक नहीं देखी होगी चन्द्रमा की इतनी स्पष्ट तस्वीर

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के. राधाकृष्णन पूर्व अध्यक्ष अंतरिक्ष आयोग, शिव शिवा कुमार कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य बिरला समूह , शेरीन भान प्रबंध संपादक सीएनबीसी टीवी एवं हिंदुस्तान यूनियन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय मेहता ने अपने विचार युवाओं के समक्ष रखें। इस कार्यक्रम में देश भर कई छात्रों और युवा प्रबंधकों ने भाग लिया l

Exit mobile version