मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंची सावित्री ठाकुर, महापौर से की मुलाकात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 14, 2024

Indore News : केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सावित्री ठाकुर ने मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आगमन पर पहुंची, जहाँ विमानतल पर उनका भव्य स्वागत हुआ। विमान तल से सीधे केंद्रिय मंत्री सावित्री ठाकुर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के सुदामा नगर स्थित निज निवास पर पहुंची।

जहां उन्होंने महापौर से शिष्टाचार भेंट की एवं विभन्न विषयों पर चर्चा की महापौर द्वारा इंदौर में महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे राज्य और केंद्र की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा कि साथ ही भविष्य में क्या बेहतर किया जा सकता है उस पर भी अनौपचारिक चर्चा की।

मंत्री के आगमन पर महापौर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री के साथ राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भाजपा ज़िला अध्यक्ष चिंटू वर्मा सहित भाजपा इंदौर एवं धार के पदाधिकारी भी उपस्तिथ रहे। मंत्री द्वारा बड़ी संख्या में स्वागत के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं से भी मुलाक़ात कर ग्रह ज़िले की और प्रस्थान किया।