इंदौर (Indore News) : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार पांचवी बार अव्वल आने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की यह अलख अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोशन की जायेगी। उन्होंने कहा कि सांवेर को पूर्ण स्वच्छ विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पंचायतों को पूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए शीघ्र कार्य योजना बनाएं और उसका अमल प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि सांवेर क्षेत्र में विकास के रथ को रुकने नहीं दिया जाएगा।
इसमें चिकित्सा की अनेक अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान शिप्रा में भी विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। मांगलिया में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये श्री सिलावट ने कहा है कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में विकास एवं प्रगति के नए सोपान तय किए जा रहे हैं। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। बुनियादी सुविधाओं एवं अधोसंरचनाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का को तेजी से विकसित किया जा रहा है।