Site icon Ghamasan News

समाधान बिजली योजना ने दिलाई 35 करोड़ की छूट

electricity bill

इंदौर : मप्र शासन की समाधान बिजली योजना(Samadhan Bijli Yojana) से दिसंबर, जनवरी में ही उपभोक्ताओं को 35 करोड़ की छूट दी गई है। लाखों उपभोक्ताओं को इस योजना में शामिल होने का तत्काल फायदा मिला है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर(Amit Tomar) ने बताया कि ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर समाधान योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है।

Must Read : Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक में खुलेंगे स्कूल, लेकिन उच्च न्यायालय ने मीडिया को दिखाया आईना

योजना के तहत प्रदेश में सबसे ज्यादा 16.90 लाख उपभोक्ता पश्चिम क्षेत्र से ही पंजीकृत हुए है। इनमें से विकल्प चयन कर राशि जमाकर हाथों हाथ छूट का लाभ लेने वालों की संख्या 2 लाख 72 हजार है। इन उपभोक्ताओं को कुल 35 करोड़ की छूट दी गई है, जबकि इन उपभोक्ताओं ने सरचार्ज के अलावा 40 फीसदी या 25 फीसदी छूट पाने के विकल्प के तहत 41.54 करोड़ की राशि कंपनी को जमा कराई है।

पात्रता के तहत छः समान किश्तों में राशि जमा कराने वालों की आगे भी छूट दी जाएगी। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि सबसे ज्यादा छूट लेने वालों में इंदौर जिले के उपभोक्ताओं को 11.50 करोड़ की छूट मिली है, इसी तरह उज्जैन के उपभोक्ताओं को 5.30 करोड़, धार 3.25 करोड़, खरगोन 2.42 करोड़, खंडवा 1.94 करोड़, मंदसौर 1.74 करोड़, रतलाम जिले में 1 करोड़ पांच लाख की छूट दी गई है।

Must Read : Breaking: Gurugram में अचानक गिरा अपार्टमेंट का एक हिस्सा, 2 की मौत

समय पर राशि जमा करने की अपील
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बकायादार बिजली उपभोक्ताओं से समय पर राशि जमा करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अधिभार और मूल राशि छूट के रूप में समाधान के तहत लगभग 45 फीसदी की औसत छूट दी है। कोराना काल 2020 की आस्थगित राशि 55 फीसदी को 6 किश्तों में जमा करना है। ऐसे में उपभोक्ता समय पर किश्त राशि जमा कराए और योजना लाभ की निरंतरता बनाए रखे।

Exit mobile version