Site icon Ghamasan News

एमवाय अस्पताल में जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, मरीजों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा

एमवाय अस्पताल में जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, मरीजों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा

इंदौर : मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल, एमवाय अस्पताल में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है। यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को जटिल आपरेशन की अत्याधुनिक सुविधा सरकारी खर्च पर ही मिल सकेगी। अभी तक यह सुविधा सिर्फ बड़े निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध थी।

एमवाय अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द ही भोपाल भेजा जाएगा। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने भी इस संबंध में संभागायुक्त को पत्र लिखकर मांग की थी कि एमवाय अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की जाए।

रोबोटिक सर्जरी में, एक रोबोटिक सिस्टम का उपयोग सर्जन को सर्जरी करने में सहायता करने के लिए किया जाता है। यह सिस्टम सर्जन को अधिक सटीक और कम आक्रामक तरीके से सर्जरी करने में मदद करता है, जिससे मरीजों को कम दर्द, कम रक्तस्राव और तेजी से रिकवरी का लाभ होता है।

एमवाय अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू होने से मध्य प्रदेश के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें अब जटिल आपरेशन के लिए महंगे निजी अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

Exit mobile version