Site icon Ghamasan News

इंदौर में रंगपंचमी पर गैर निकलने के एक घंटे बाद चकाचक हो जाएंगी सड़कें

इंदौर में रंगपंचमी पर गैर निकलने के एक घंटे बाद चकाचक हो जाएंगी सड़कें
इंदौर : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आगामी रंगपंचमी पर शहर के मध्य क्षेत्र में निकलने वाली गैर की परम्परा को दृष्टिगत रखते हुए, स्मार्ट सिटी आफिस में समीक्षा बैठक ली गई।बैठक में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, अधीक्षण यंत्री, स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारी, सीएसआई, भवन अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आगामी रंगपंचमी पर शहर के मध्य क्षेत्र टोरी कॉर्नर से एमजी रोड होते हुए, राजबाडा तक आयोजित गैर के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई, बैठक मे आयुक्त द्वारा गैर के निकलने के पूर्व व पश्चात गैर मार्ग पर जलप्रदाय व्यवस्था के संबंध में निर्देशित करते हुए, कहा कि रंगपंचमी पर शहर व मध्य क्षेत्र में पर्याप्त जलप्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित करे, साथ ही गैर यात्रा के पूर्व उक्त मार्ग के किनारे किसी भी प्रकार का कोई कंडम वाहन खडा हो तो हटा लेवे इस हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही गैर मार्ग क्षेत्र में स्थित खतरनाक मकानो को चिंहित करने व सूचना बोर्ड लगाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया। साथ ही गैर मार्ग पर निर्माणधीन भवनो पर अनिवार्य रूप से ग्रीन नेट लगवाने के भी निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर के समाप्त होने के 1 घंटे के अंदर ही विशेष सफाई अभियान चलाकर उक्त मार्ग व शहर के प्रमुख स्थानो पर सफाई कराने के साथ ही वर्कशॉप विभाग के माध्यम से आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।जिला प्रशासन के निर्देशानुसार राजबाडा के पास गैर मार्ग की निगरानी के लिये कंट्रोल रूम हेतु पर्याप्त टेन्ट व्यवस्था करने तथा गैर यात्रा के साथ एक अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आयुक्त द्वारा गैर मार्ग पर नागरिको की आवाजाही को दृष्टिगत रखते हुए, गैर मार्ग व उससे जुडे संपर्क मार्ग पर आवश्यकतानुसार पेचवर्क कार्य, पेव्हर ब्लॉक आदि के संबंध में निर्देश दिये गये।  साथ ही गैर मार्ग पर सडक किनारे पडे हुए सी एंड डी वेस्ट को उठाने के संबंध में भी निर्देश दिये गये।
Exit mobile version