इंदौर (Indore News) : चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग और जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर के शासकीय डेंटल कॉलेज में बनने वाली ओपीडी और अकादमिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। यह भवन 6 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने इस अवसर पर कहा कि शासकीय डेंटल कॉलेज में बीडीएस की सीट बढ़ाकर 100 की जाएगी वहीं पीजी की सीट संख्या भी बढ़ायी जाएगी।
must read : किसी दिन होगा निमाड़ का अपना ‘एप्पल’
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने अपने संबोधन में कहा कि इंदौर असीम क्षमता वाला शहर है। यह चिकित्सा के लिए मालवा निमाड़ सहित अन्य क्षेत्रों का भी केन्द्र बिन्दु है। ऐसे में यहाँ शासकीय चिकित्सालयों में क्षमताओं और सुविधाओं का विकास होना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कोविड काल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कंधा से कंधा मिलाकर उम्दा कार्य किया है। मेडिकल कॉलेज के अधीन विभिन्न चिकित्सालयों ने कोविड काल में बेहतर सेवाएँ दी हैं।
कार्यक्रम को विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ और श्री आकाश विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री गौरव रणदिवे, श्री सावन सोनकर, श्री मनोज पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम में संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा. डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित और डेंटल कॉलेज के डॉ. देशराज जैन सहित अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुलदीप सिंह राणा और डॉ. प्रीति जैन ने किया।