Site icon Ghamasan News

नशा मुक्ति के लिए रोजाना करें हनुमान चालीसा का पाठ : मंत्री विजयवर्गीय

नशा मुक्ति के लिए रोजाना करें हनुमान चालीसा का पाठ : मंत्री विजयवर्गीय

Indore News : देश में हर वर्ष 26 जून को नशा निषेध दिवस मनाया जाता है, जहाँ नशे के खिलाफ सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अलग-अलग आयोजन इस दिन होते हैं। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सहयोग से शहर के रामनगर स्थित रविदास धर्मशाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, क्षेत्रीय पार्षद संध्या यादव, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामगुलाम राजदान, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर कहा कि हम सभी को प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, ताकि हमारे दिमाग में नशे की बात नहीं आए और हम सभी स्वस्थ रह सकें। चिकित्सक डॉ. रामगुलाम राजदान ने बताया कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर में पीड़ितों का परीक्षण किया गया है।

क्षेत्रीय पार्षद संध्या यादव ने कहा कि शहर में आज नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। आज हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम साथ मिलकर इस शहर को नशे से मुक्त करें। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने इस पहल की सराहना की।

Exit mobile version