Site icon Ghamasan News

इंदौर में वैचारिक मंथन का आयोजन, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा होंगे मुख्य वक्ता

इंदौर में वैचारिक मंथन का आयोजन, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा होंगे मुख्य वक्ता

संस्कृति संवर्धन न्यास के नेतृत्व में समाज पुनः जागरण के बिंदु एवं उसकी कार्य विधि को लेकर वैचारिक मंथन का आयोजन किया जा रहा है संस्कृति संवर्द्धन न्यास का यह तृतीय आयोजन होने जा रहा है संस्कृति संवर्धन न्यास के अध्यक्ष अशोक बड़जात्या ने बताया कि हम सब अपने-अपने स्तर पर समाज के पुनः निर्माण में लगे हैं एवं सफलता के साथ कुछ सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं सामूहिक प्रयासों से ही हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।

व्याख्यान के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद सदस्य लेखक राकेश सिन्हा जी रहने वाले हैं

कार्यक्रम 30 सितंबर शनिवार शाम 6:00 बजे लाभ मंडपम सभागृह , अभय प्रशाल के पास रेसकोर्स रोड इंदौर में होने वाला है। कार्यक्रम में विभिन्न समाज के सामाजिक प्रमुख ,वकील, इंजीनियर, डॉक्टर समाज के विभिन्न प्रबुद्ध जन को आमंत्रित किया जा रहा है।

Exit mobile version