Site icon Ghamasan News

गोपेश्वर में उबला जनाक्रोश, नंदानगर के मनोज को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

गोपेश्वर में उबला जनाक्रोश, नंदानगर के मनोज को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

पिछले 2 हफ्ते से लापता मनोज का शव मिलने से नंदानगर क्षेत्र के लोगों ने जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कल नंदानगर निवासी मनोज का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की मांग की है। इस दौरान ग्रमीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

बता दें कि घांघरिया के पास जंगल में पेड़ से लटका हुआ लापता मनोज का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय गोपेश्वर में लोगों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

बीते दिन हेमकुंड साहिब के बेस कैंप घांघरिया से लापता मनोज बिष्ट निवासी बांजबगड नंदानगर का शव 2 हफ्ते बाद घांघरिया के पास जंगल में एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। नंदानगर क्षेत्र के साथ अन्य लोग जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचे जहां मृतक मनोज के मौत के मामले में जांच के साथ आरोपितों की सजा की मांग करते हुए उग्र आंदोलन किया जा रहा है। लोगों ने मनोज की हत्या का आरोप लगाते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Exit mobile version