Site icon Ghamasan News

Indore News : प्रदेश में पहली बार सेन्ट्रल जेल में कैदियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

Indore News : प्रदेश में पहली बार सेन्ट्रल जेल में कैदियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

इंदौर : स्वच्छ शहर के नामों में सबसे पहले शामिल इंदौर एक बार फिर नया इतिहास रचने जा रहा है. जी हाँ, आपको बता दे कि कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए देशभर में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत इंदौर की सेंट्रल जेल में आज बुधवार से कैदियों को कोरोना के टीके लगाये जाना शुरू हो चुके है.

इसी के साथ इंदौर की यह सेन्ट्रल जेल ऐसी पहली जेल होगी, जिसमें कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। गौरतलब है कि गत दिनों सेन्ट्रल जेल में 12 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया, जेल में नए कैदियों के आने के साथ ही कोराना फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है।

जांच के बाद संक्रमित कैदियों को अलग रखा जा रहा है। बाहर आम व्यक्ति को भी टीकाकरण किया रहा है। 45 साल से ऊपर और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। जेल में कैदियों का भी टीकाकरण होना चाहिए। इस बारे में कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की थी। चर्चा के बाद अनुमति मिल गई।

Exit mobile version