इंदौर (Indore News) : म.प्र. विद्युत पारेषण एवं वितरण कंपनी द्वारा बिजली बिलों की विसंगतियों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा कंपनी मुख्यालय का घेराव किया गया था। उसके बाद बिजली कंपनी द्वारा शिविर लगाकर बिजली बिल संबंधी विसंगतियों को दूर करने की बात कही थी।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी अमन नरेश और प्रदेश प्रवक्ता संजीव वैद्य ने बताया कि इसी तारतम्य में विद्युत कंपनी द्वारा खजराना क्षेत्र में शिविर लगाया गया था। शिविर में भारी तादाद में भीड इकठ्ठा हो गई थी। खजराना पुलिस ने वहां पहुंचकर इसे आम आदमी पार्टी का शिविर बताते हुए परमिशन की मांग की। वॉर्ड अध्यक्ष अशफाक़ शेख एवं नज़मा खान ने पुलिस को बताया कि यह शिविर बिजली बिल में विसंगतियों के निवारण हेतु बिजली कंपनी द्वारा आयोजित है।