Site icon Ghamasan News

Indore Petrol Rate : इंदौर में पेट्रोल हुआ महंगा , जानिए आज के भाव

Petrol-Diesel

मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में पट्रोल की कीमत जहाँ 109. 26 रु , वहीं डीज़ल की कीमत 94 .48 रु पहुंच गई है। 13 जून सोमवार को 0. 74 रु की बढ़ोतरी शहर में पेट्रोल की कीमत में हुई। इससे पहले इंदौर में पट्रोल की कीमत 108 .52 रु व डीज़ल 93 . 81 रु प्रति लीटर बिक रहा था वंही मध्य्प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात की जाए तो वहाँ पट्रोल 108 .65 रु पर व डीज़ल 93 . 90 रु. पर स्थिर है।

Read More : पिंक साड़ी पहन Mouni Roy ने लूटी महफिल, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

जानिए महानगरों के मुकाबले क्या है इंदौर में पेट्रोल-डीज़ल के भाव 

देश के महानगरों से इंदौर के पेट्रोल डीज़ल की कीमतों की तुलना की जाए तो , देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96. 72 रु तथा डीज़ल की कीमत 89. 62 रु है , महाराष्ट्र की राजधानी और देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले मुंबई महानगर में पेट्रोल की कीमत 111.35 रु तथा डीज़ल की कीमत 97. 28 रु पर बना है। चेन्नई महानगर में पेट्रोल 102. 63 रु व डीज़ल की 94. 24 रु कीमत पर स्थिर है। बात की जाए महानगर कोलकाता की तो वहां पेट्रोल की कीमत 106 .03 रु तथा डीज़ल की कीमत 92. 76 रु. पर कायम है।

Read More : Bachchan Family की बहू Aishwarya Rai का डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, डिटेल्स देख हैरान हुए फैंस

21 मई के बाद से स्थिर थी कीमतें

केंद्र सरकार द्वारा 21 मई 2022 को पेट्रोल डीज़ल पर एक्साइड ड्यूटी घटाई थी। पट्रोल पर जहां 8 रू तो वहीं डीज़ल पर 6 रु की एक्साइड ड्यूटी घटने के बाद देश के सभी राज्यों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी आई थी । विभिन्न राज्यों में राज्य स्तर के आधार पर लगने वाली एक्साइड ड्यूटी के आधार पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अंतर होता है।

Exit mobile version