Site icon Ghamasan News

पंचायत निर्वाचन 2022, छटवें दिन 355 उम्मीदवारों ने जमा किये नामांकन

पंचायत निर्वाचन 2022, छटवें दिन 355 उम्मीदवारों ने जमा किये नामांकन

इंदौर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिये नामांकन जमा करने के सिलसिला जारी है। नामांकन जमा करने के छटवें दिन आज शनिवार को 355 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये। इनमें से 3 नामांकन पत्र जिला पंचायत सदस्य के लिये, 23 नामांकन पत्र जनपद सदस्य के लिये, 207 नामांकन पत्र सरपंच पद के लिये तथा 122 नामांकन पत्र पंच पद के लिये जमा हुये हैं।

must read: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी और कैप्टन ने सीटें तो बाँट ली, पर इस संकट का क्या होगा? पढ़े पूरी खबर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुल सिन्हा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) का कार्य 21 दिसम्बर को किया जायेगा। अभ्यर्थी 23 दिसम्बर को अपरान्ह तीन बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। आगामी 6 जनवरी को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा।
श्री प्रतुल सिन्हा ने बताया कि इंदौर जिले में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पिछड़ा वर्ग के लिये रिक्त पदों के लिये नामांकन नहीं लिये जाएंगे। अभी तक जितने भी नामांकन पत्र प्राप्त हो गये हैं उन्हें सुरक्षित रखा जायेगा। श्री सिन्हा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित जिला पंचायत सदस्य के 4, जनपद सदस्य के 24, सरपंच के 78 तथा पंच के 945 पदों के लिये नाम निर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही नहीं की जायेगी।

Exit mobile version