Site icon Ghamasan News

ओरेकल आईडीए इंदौर क्रिकेट टूर्नामेंट आईआईडीएस की टीम बनी विजेता

ओरेकल आईडीए इंदौर क्रिकेट टूर्नामेंट आईआईडीएस की टीम बनी विजेता

इंदौर। ओरेकल आईडीए इंदौर क्रिकेट टूर्नामेंट आईडीए इंदौर शाखा द्वारा इंदौर के सभी दंत चिकित्सकों के लिए आयोजित किया गया। रमेश भाटिया क्रिकेट फाउंडेशन में आयोजित टूर्नामेंट में इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस (आईआईडीएस) की गर्ल्स टीम ने जीत हासिल की। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को विनर ट्रॉफी प्रदान की गई। मैच में डॉ. कृतिका मिश्रा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। इंडेक्स बॅायज टीम को सिल्वर और रनर अप ट्रॉफी मिली। आईआईडीएस की टीम अब राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आईडीए इंदौर का प्रतिनिधित्व करेगी। डॉ. कृतिका मिश्रा और डॉ. मृणाली चड्ढा के नेतृत्व वाली इंडेक्स गर्ल्स टीम और डॉ. नवनीत अग्रवाल और डॉ. वरुण सोनवणे के नेतृत्व वाली इंडेक्स बॉयज़ टीम ने आईआईडीएस का प्रतिनिधित्व किया।

Exit mobile version