Site icon Ghamasan News

सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर एक हजार 283 लायसेंस निलंबित

सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर एक हजार 283 लायसेंस निलंबित

इंदौर 27 अक्टूबर, 2021
इंदौर जिले में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर एक हजार 283 लायसेंस निलंबित/निरस्त किये गये।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस कार्रवाई के अंतर्गत 814 दो पहियां वाहन चालक 460 चार पहियां वाहन चालक तथा 9 अन्य वाहन चालकों के लायसेंस निलंबित/निरस्त किये गये। जिले में गत सितम्बर माह तक विगत दो माह में आठ हजार 346 वाहनों पर रिफलेक्टर लगवाये गये। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से उपरोक्त अवधि में निर्धारित सीमा से अधिक गत से वाहन चालने एवं रेड लाइट का उल्लंघन करने पर 776 वाहन चालकों के लायसेंस निलंबित/निरस्त किये गये। साथ ही शराब एवं मद्य पदार्थों के सेवन कर वाहन चलाने पर 399 तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले 99 वाहन चालकों के लायसेंस निलंबित/निरस्त करने की कार्रवाई की गयी

Exit mobile version