Site icon Ghamasan News

Indore News : एक लाख विद्यार्थी इंदौर को बनाएंगे ‘ग्रीन इंदौर’

Indore News : एक लाख विद्यार्थी इंदौर को बनाएंगे 'ग्रीन इंदौर'

इंदौर (Indore News) : इंदौर तो नंबर एक स्वक्षत में आ ही गया है अब उसे ग्रीन इंदौर बनाना है ये तब संभव है जब नई पीढ़ी इस ग्रीन इंदौर मिशन (Green Indore mission) के साथ खड़ी हो सके हम थ्री P पर काम करेंगे पेड़, प्लास्टिक और पानी इस शहर को हरा भरा करने में सबसे अहम भूमिका निभाएंगे विद्यार्थी उक्त विचार इंदौर नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने सहोदया ग्रुप ऑफ स्कूल और हरित मालवा समिति के तत्वाधान में आयोजित पर्यावरण कार्यक्रम में रखे।Indore News : एक लाख विद्यार्थी इंदौर को बनाएंगे 'ग्रीन इंदौर'कार्यक्रम के मुख वक्ता डॉ अनिल कुमार ने कहा की देश और समाज जब स्वार्थ सिद्ध अर्थात आवश्यकता से अधिक दोहन प्रकृति का करने लगा तो ये चुनौतिया सामने आई है जब देश में लॉकडाउन लगा तीन महीने में प्रकृति हसने लगी मुस्कुराने लगी प्रकृति को जब जीने को मिला वो जीने लगी पर हम सभी के कारण उसे नुकसान हो रहा है हम सभी को अपने आदतें बदलनी पड़ेगी तब जा कर हम इंदौर को ग्रीन मालवा को ग्रीन प्रदेश को ग्रीन और देश को ग्रीन बना सकेंगे।

ये भी पढ़े – HC की फटकार के बाद सरकार ने अपना विवादित आदेश लिया वापस

देश हम सभी का है आने वाली पीढ़ी को हम कैसी प्रकृति दें ये आज तय करना होगा भविष्य का निर्माता शिक्षक है ना की राजनेता इसलिए आज सभी उपस्तिथ प्रिंसिपल से आग्रह है को विद्यार्थियों को प्रकृति का पूजन करना सिखाइए वंदन करना सिखाइए नमन करना सिखाइए।कार्यक्रम में सहोदया ग्रुप ऑफ स्कूल के 70 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया हरित मालवा समिति से श्री पुष्यमित्र पांडे श्री सागर चौकसे उपस्तिथ थे। कार्यक्रम में सहोदया ग्रुप के चेयरमैन श्री झा ने संबोधित करते हुए कहा की हम निश्चित ही जो विषय आज इस कार्यक्रम में आए है उन्हे हम पालन करेंगे सहोदया समूह ने इस वर्ष को इको वर्ष घोषित किया है। जिसमे हम पेड़, प्लास्टिक ओर पानी पर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण चटर्जी मैडम ने दिया आभार श्रीमती कंचन जी ने माना।

Exit mobile version