Site icon Ghamasan News

“स्वस्थ पुलिस-सुरक्षित इंदौर” की धारणा पर Indore पुलिस ने सड़कों पर दौड़ाई सायकिलें

"स्वस्थ पुलिस-सुरक्षित इंदौर" की धारणा पर Indore पुलिस ने सड़कों पर दौड़ाई सायकिलें

इंदौर -दिनांक 27 फरवरी 2022- पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एवं उन्हें फिट तथा चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु पुलिस (Indore Police) आयुक्त इंदौर नगर हरियाणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारियों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता उत्पन्न करने लिए पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर आर.के. सिंह की अगुवाई में फिट पुलिस हिट पुलिस अभियान की शुरुआत आज दिनांक 27.02.22 को प्रातः 8:00 राजवाड़ा से सिरपुर तालाब तक पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा साइकिलिंग कर की गई।

ALSO READ: अब इंदौर के भिखारी भी होंगे आत्म निर्भर! खोला गया भिक्षुक पुनर्वास एवं कौशल विकास केन्द्र

साइकिल रैली की शुरूआत इंदौर शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा से सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्यवर्धक पेय छांछ पिला कर की गई । इसके उपरांत साइकिल रैली राजवाड़ा से जवाहर मार्ग , गंगवाल बस स्टैंड चंदन नगर चौराहा होते हुए सिरपुर तालाब पर पहुंची। जहां प्रकृति के सुरम्य वातावरण में पुलिसकर्मियों द्वारा फल तथा फलों के जूस का स्वल्पाहार किया गया। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त आर के सिंह द्वारा सभी को स्वस्थ शरीर के महत्व तथा अत्यधिक व्यस्त दिनचर्या में कम से कम आधा घंटा अपने शरीर को स्वस्थ रखने तथा पोष्टिक खान-पान के संबंध में प्रोत्साहित किया गया। रैली का समापन हास्य योग करके किया गया तथा आगामी साइकिल रैली का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया

ALSO READ: Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसें MP के छात्रों से जुड़ा अभी तक का सबसे बड़ा Update, जल्द देखें

उक्त साइकिल रैली में डीसीपी ज़ोन 4 आरके सिंह, एडिशनल डीसीपी ज़ोन 4 प्रशांत चौबे, एसीपी दीशेष अग्रवाल, एसीपी बीपीएस परिहार, एसीपी एस के एस तोमर, क्षेत्र के विभिन्न थानों के थाना प्रभारीगण सहित लगभग 150 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण साइकिलों के साथ शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास एवं जागरूकता के लिए देश भक्ति – जन सेवा से ओतप्रोत नारे भी लगाए। इस अभियान में आगे अन्य स्वास्थ संबंधी गतिविधियां भी क्रमबद्ध चरणों में आयोजित की जाएंगी।

Exit mobile version