Site icon Ghamasan News

महापौर द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत किये जा रहे कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश

महापौर द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत किये जा रहे कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत स्मार्ट सिटी क्षेत्र में जलप्रदाय एवं सीवरेज से संबंधित कार्यों को द्रुतगति से पूरा करने के उद्देश्य से आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती प्रिया डांगी, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, पार्षद सुश्री रूपाली पेठारकर, श्रीमती मीता रामबाबू राठौड़ एवम,अन्य संबंधित पार्षद, स्मार्ट सिटी परियोजना के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर भार्गव द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नागरिकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के संदर्भ में किए जा रहे विकास कार्यों, जल प्रदाय एवं सीवरेज से संबंधित कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई और उन पर विस्तार से चर्चा की गई। महापौर श्री भार्गव द्वारा स्मार्ट सिटी क्षेत्र के पार्षद गणों के साथ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहे कार्यों में आने वाली समस्याओं एवं उसके निपटान के संबंध में भी चर्चा की गई ।

महापौर भार्गव द्वारा बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जो कार्य किसी कारणवश विलंबित हो रहे हैं, उन्हें शीघ्रता से पूरा किया जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। अधिकारीगण को कार्यों की गति बढ़ाने, पारदर्शिता बनाए रखने और नागरिकों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए गए।

Exit mobile version