Site icon Ghamasan News

Indore News : कुख्यात बदमाश साजिद का भतीजा शातिर वाहन चोर पकड़ाया

Indore News : कुख्यात बदमाश साजिद का भतीजा शातिर वाहन चोर पकड़ाया

इंदौर (Indore News) : पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में अपराध एवं वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री आशुतोष बागरी के मारदर्शन में अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -1 श्री जयवीरसिंह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी द्वारा दिए गए दिशा दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा एक शातिर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

श्री बीडी त्रिपाठी थाना प्रभारी सेन्टल कोतवाली द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशो के पालन मे एक टीम घटित की गई थी जो लगातार वाहन चोरो की तलाश कर रही थी। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर दौलतगंज पानी की टंकी के पीछे से बदमाश फरहान चन्दनवाला को पकडा गया जो थाना कोतवाली के अप.क. 12/21 धारा 379 भादवि में चोरी मोटर सायकल MP-09/QP-3789 पर दिखा। आरोपी को गिरफ्तार कर कडाई से पुछताछ करते उसने बताया कि थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र से एक R-1- 5 मोटर साइकिल MPOINT7215 , थाना बाणगंगा क्षेत्र से एक्टिवा MP09ST8688 तथा थाना खजराना क्षेत्र से स्कूटी बिना नम्बर जिसका चेचिस नम्बर MB8DP12DJL8348753 चुराकर संजय सेतु ब्रिज के नीचे घास मिटटी मे छुपाकर रखी है।

पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर उक्त वाहन विधिवत जप्त किए गए । उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना छोटी ग्वालटोली मे अप.क. 83/21 धारा 379 भादवि , थाना खजराना मे अप.क , 141 धारा 379 भादवि , थाना बाणगंगा मे अप.क. 365/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होकर , आरोपी थाना रावजी बाजार का स्थाई वारंटी भी है । आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य अपराधों आदि के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सेन्टल कोतवाली श्री बीडी त्रिपाठी , उप निरीक्षक योगेश राज , प्रआर संजय पाण्डेय , आरक्षक 1539 राहुल , आरक्षक 2222 अमित जाट थाना सेन्टल कोतवाली व थाना छोटी ग्वालटोली से प्रआर 2787 पृथ्वीराज , आरक्षक 788 राजनारायण का सराहनीय योगदान रहा ।

Exit mobile version