Site icon Ghamasan News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : सांसद लालवानी ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से मुलाकात, बोले- पहला वोट मोदी जी को

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : सांसद लालवानी ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से मुलाकात, बोले- पहला वोट मोदी जी को

गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के फर्स्ट टाइम वोटर से वर्चुअल संवाद किया। इंदौर में सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में शिरकत की और कई कॉलेज में जाकर पहली बार करने वाले नवमतदाताओं को संबोधित किया।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि यह आजादी का अमृत कल है और 2047 में जब भारत की आजादी को 100 वर्ष पूर्ण होंगे तो एक सक्षम, समर्थ एवं विकसित भारत हम सभी को मिलकर बनाना है। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल की पहले के वर्षों से तुलना करते हुए अपनी बात रखी। लालवानी ने युवाओं के लिए स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा लोन, डिजिटल इंडिया समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर बात की।

सांसद लालवानी ने आईपीएस एकेडमी और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के छात्रों से संवाद करते हुए देशभर में तेजी से विकसित होते इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क परियोजना, वंदे भारत एवं अमृत भारत जैसी ट्रेनों, देश भर में बलबन रहे नए एयरपोर्ट, नए एम्स, आयुष्मान योजना, प्रीवेंटिव हेल्थ केयर पर हो रहे काम समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मोदी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया और नव मतदाताओं से पहले वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने अपील की।

Exit mobile version