Site icon Ghamasan News

Indore News : लम्बे समय से बंद दुकानों के खातों को नगर निगम पुनः खोलने की कर रहा तैयारी

indore news

Indore News : लंबे समय से नगर निगम दुकानों का किराया नहीं देने वाले 412 दुकानदारों के खाते तत्कालीन नगर निगम आयुक्त मनीष सिंह द्वारा बंद करा दिए गए थे। अब इन दुकानों के पुनः खाते खोलने की तैयारी चल रही है। बताया जाता है कि इन दुकानदारों पर कोई पेनल्टी भी नहीं लगाई जा रही है। नगर निगम की अपर आयुक्त राजस्व भव्या मित्तल ने बताया कि इनमें से अधिकांश दुकानदारों के आवेदनों का जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा। मित्तल ने बताया कि दुकानों का स्वरूप बदलने की शिकायतों पर नगर निगम द्वारा पूर्व में की गई कार्यवाही के तहत भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

Must Read : Pushya Nakshatra 2022 : 26 घंटे तक विद्यमान रहेगा पुष्य नक्षत्र पर खरीदी का महामुहूर्त

मित्तल ने बताया कि मार्केट विभाग और लाइसेंस विभाग का विकेंद्रीकरण करते हुए अब जोन स्तर पर वसूली आवेदनों का निराकरण और नामांतरण की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी झोन पर मार्केट विभाग और लाइसेंस विभाग के कर्मचारी ही एआरओ के नियंत्रण में यह काम करेंगे। मित्तल ने बताया कि ई नगर पालिका के तहत झोन लेवल पर सभी खातों का आईडी एक्टिव करने में थोड़ा वक्त लग रहा है। इसलिए अभी झोन स्तर पर कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।

Exit mobile version