Site icon Ghamasan News

MP News : रंग लाई इतने महीने की मेहनत, मालवा की माटी में खिले केसर के फूल

MP News : रंग लाई इतने महीने की मेहनत, मालवा की माटी में खिले केसर के फूल

MP News : कश्मीर की वादियों में उगने वाली केसर अब मालवा में भी उगाई जा रही है। इसको उगाने के लिए कई महीनों की मेहनत लगी है। बताया जा रहा है कि शिक्षा व पर्यावरणविद प्रो. एसएल गर्ग ने करीब 4 महीने इसके लिए मेहनत की है। जिसके बाद अब केसर के फूल निकल आए है।

जानकारी के मुताबिक, 7 दिसंबर को पहला फूल खिला। वहीं अब तक करीब 15 फूल खिल चुके हैं। प्रदेश में केसर की खेती को लेकर कई जगह प्रयोग किए गए। लेकिन अभी फूल खिलने का ये पहला मामला सामने आया है। बता दे, इंदौर से करीब 35 किलोमीटर है।

दूर ग्राम जामली के केशर पर्वत पर प्रो. गर्ग केसर के साथ कई ऐसे पौधे लगाने में सफल रहे हैं, जिनके लिए मालवा की जलवायु मुफीद नहीं मानी जाती थी। मालूम हो, करीब 25 एकड़ की बंजर पहाड़ी को उन्होंने केशर पर्वत नाम देकर यहां हरियाली की चादर बिछाने के प्रयास शुरू किए। पथरीली जमीन और पानी की कमी होने के बावजूद उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया।

Exit mobile version