Site icon Ghamasan News

MP News: नए साल में मध्य प्रदेश में प्री-पेड होगा बिजली सिस्टम, इंदौर से होगी इसकी शुरुआत

MP News: नए साल में मध्य प्रदेश में प्री-पेड होगा बिजली सिस्टम, इंदौर से होगी इसकी शुरुआत

मध्य प्रदेश में मोबाइल सेवा की तरह अब बिजली का भी प्री-पेड सिस्टम लागू होने जा रहा है। बता दें आने वाले नए साल में इसकी शुरुआत इंदौर से होगी। बताया जा रहा है कि फरवरी से मार्च से इंदौर के विद्युत उपभोक्ताओं को प्रीपेड भुगतान करने की इसकी सुविधा मिलने लगेगी। मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्री-पेड सिस्टम और टैरिफ प्लान को मंजूरी दे दी है।

इसके साथ सभी वितरण कंपनियों ने इस सिस्टम को लागू करने के दिशा-निर्देश बिजली कंपनियों को भेज दिए हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इस नई व्यवस्था में उपभोक्ता को प्रति यूनिट 25 पैसे का लाभ मिलेगा।

उपभोक्ताओं के लिए ये सुविधा वैकल्पिक रहेगी। प्री-पेड बिजली सिस्टम को टैरिफ प्लान में शामिल करने के लिए विद्युत वितरण कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग के सामने याचिका प्रस्तुत की जा चुकी थी। कंपनी के अनुसार जो उपभोक्ता इस विकल्प को चुनेंगे वे लोग आवेदन देकर इसकी सेवा शुरू करवा सकेंगे।

Exit mobile version