Indore New : एबी रोड पर नवलखा से एलआईजी चौराहे तक प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों को एक नए प्रोजेक्ट की संभावनाएं तलाशने के लिए कहा है।
सांसद लालवानी ने कहा की एलिवेटेड मेट्रो इंदौर के एमजी रोड एवं अन्य व्यस्त जगहों पर भी चलाई जा सकती है। साथ ही, इंदौर के आगामी फेज में सभी एलिवेटेड मेट्रो को इसी तरह बनाने की कोशिश की जानी चाहिए।