Site icon Ghamasan News

10 हजार से ज्यादा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगेंगे टीके

10 हजार से ज्यादा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगेंगे टीके

इंदौर। सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत 5 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए 6 दिवसीय टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। जिले में 350 से ज्यादा केंद्रों पर 10 हजार से ज्यादा चिन्हित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण टीकाकरण अधिकारी तरुण मेहता ने बताया कि शहर व जिले के 350 से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्रों के अलावा जहां आंगनवाड़ी नहीं है, वहां के सामुदायिक या स्वास्थ्य केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम सहित 2000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक टीके लगाए जाएंगे।

जिले में करीब 10 हजार से ज्यादा ऐसे बच्चे हैं, जिनका आंशिक टीकाकरण हुआ है या सभी टीके नहीं लगे हैं। जीरो से लेकर 5 साल की उम्र तक के जिन बच्चों को सातों बार में सभी टीके लग चुके हैं, उन्हें डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो विदेश यात्रा के दौरान या शासकीय योजनाओं व स्कूल एडमिशन में काम आएगा।

Exit mobile version