Site icon Ghamasan News

सावधान! दिसंबर में मिले कोरोना के 100 से ज्यादा मरीज, इन 12 दिन रही शांति

Corona

Corona

कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लग चुके हैं। बताया जा रहा है कि दिसंबर के महीने में कोरोना के काफी जयादा मामले सामने आए है। दरअसल, दिसंबर के 18 दिनों में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। अभी फिलहाल 77 मरीजों का इलाज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, विशेषज्ञों ने कहा है कि ठंड का मौसम वायरस के लिए अनुकूल माना जाता है। इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरुरी है। अगर इस समय सावधानी नहीं बरती तो मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती है।

दिसंबर के 12 दिन मिली राहत –

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में कोरोना का पहला मरीज 24 मार्च 2020 को मिला था। ऐसे में अब तक दिसंबर के महीने में सिर्फ 12 दिन ऐसे रहे जब शहर में कोई नया संक्रमित न मिला हो। इन 12 दिनों को छोड़ के हर दिन कोरोना के मामले सामने आए है। बताया जा रहा है कि इंदौर में 24 घंटे के दौरान मिले संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा नवंबर के दूसरे पखवाड़े से संक्रमण बढ़ने के बाद अब उपचाररत मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अभी 6 दर्जन से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।

ये दिन रहे राहत भरे, नहीं मिला कोई संक्रमित

Exit mobile version