Site icon Ghamasan News

बड़ी सफलता : इंदौर में आज लगे 1 लाख 60 हजार से अधिक टीके

बड़ी सफलता : इंदौर में आज लगे 1 लाख 60 हजार से अधिक टीके

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर जिले में टीकाकरण का महा-अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। अभियान के पहले दिन 21 जून को देश में एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण कर पहले स्थान पर रहने के बाद आज फिर एक बड़ी सफलता हासिल की गई। आज जिले में 1.25 लाख के निर्धारित लक्ष्य से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। इसकी तुलना में आज रात्रि साढ़े 8 बजे तक 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में टीकाकरण का महा-अभियान जन-आंदोलन का रूप लेते जा रहा है। अभियान जन-जन से जुड़ गया है। आज भी पहले दिन की तरह ही बड़ी संख्या में लोग सुबह से टीकाकरण केन्द्रों पर उत्साह के और उमंग के साथ पहुंचने लगे थे। टीका लगवाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा। रात्रि साढ़े 8 बजे तक 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है। कोविन पोर्टल अनुसार जिले में अब तक कुल 22 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 19 लाख 16 हजार से अधिक लोगों को पहला डोज और 2 लाख 84 हजार से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है।

24 जून को इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, रंजीत हनुमान मंदिर ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर , औद्योगिक क्षेत्र व निगम के समस्त जोनल कार्यालयों पर ही होगा टीकाकरण

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि कल दिनांक 24 जून को वैक्सीनेशन अभियान के तहत इंदौर शहर में स्थित खजराना गणेश मंदिर रंजीत हनुमान मंदिर औद्योगिक क्षेत्र 6 ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर के साथ ही निगम के समस्त जोनल कार्यालय पर ही वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा।

नगर निगम इंदौर द्वारा आज शहरी क्षेत्र में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर 4000 से अधिक वैक्सीनेटर स्टाफ वह कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु भोजन पैकेट कि निगम द्वारा व्यवस्था की गई थी।

Exit mobile version