इंदौर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ हम सबको साथ मिलकर लड़ना है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा विधानसभा 3 के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न वार्डों में कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाएं जा रहें हैं, जिसमें 60 वर्ष की आयु से अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही है।
स्थानों की जानकारी….
वार्ड 56 – काछी मोहल्ला कारस देव चौराहा
वार्ड 57 – समर्थ रामदास मठ वार्ड 58 – अहिल्या पल्टन मेन रोड
वार्ड 59 – गुजराती गर्ल्स कॉलेज पास महारानी रोड
वार्ड 60 – खातीपुरा चौराहा
वार्ड 61 – कमलाकांत मोदी हॉस्पिटल जबरन कॉलोनी
वार्ड 62 – रजत जयंती स्कूल के पास गाड़ी अड्डा चौराहा
वार्ड 63 – चमेली देवी स्कूल छावनी
वार्ड 55 – पी. सी. सेठी हॉस्पिटल