Site icon Ghamasan News

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की पौधों की पूजा-अर्चना, बोले- इंदौर बनाएगा पौधरोपण का कीर्तिमान

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की पौधों की पूजा-अर्चना, बोले- इंदौर बनाएगा पौधरोपण का कीर्तिमान

इंदौर। मां अहिल्या की नगरी इंदौर पर्यावरण संरक्षण की मिसाल कायम करने जा रहा है। शहर में आगामी 7 जुलाई से 14 जुलाई के बीच वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इंदौरवासी ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 51 लाख पौधे रोपकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने इंदौर में 51 लाख पौधे रोपने का ऐलान किया है। उनके इस संकल्प में शहरवासी बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं।

मंत्री श्री विजयवर्गीय जी आमजन को पौधे रोपने का संकल्प दिला रहे हैं। वे अब तक 10 हजार से अधिक लोगों को पौधरोपण का संकल्प दिला चुके हैं। साथ ही ​वे विभिन्न वर्गों, संगठनों एवं सामाजिक लोगों के साथ लगातार मैराथन बैठकें कर संवाद कर रहे हैं। रेवती रेंज पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहां पौधरोपण के लिए लाखों गड्ढे कर लिए गए हैं।

बाहर से आए 44 हजार विशेष पौधे

वृहद पौधरोपण के लिए बाहर से पौधे आने का क्रम शुरू हो गया है। गुरुवार, 27 जून को 44 हजार से ज्यादा विशेष पौधों की पहली खेप इंदौर पहुंची। इस अवसर पर मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने पौधों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। उन्होंने कहा, मन हर्षित है, प्रफुल्लित है, आनंद का क्षण करीब आ रहा है। अपने इंदौर के लिए एक पेड़ मां के नाम’ अभियान हमारा अपनी धरती मां के प्रति आदर का, सम्मान का और कर्तव्य का प्रतीक है। अपनी मां के लिए इंदौर के मेरे परिवारजन ऐतिहासिक 51 लाख पौधे रोपने जा रहे हैं।

पौधरोपण के लिए वैश्विक अभियान 

अभियान में इंदौर के साथ विश्वभर में निवासरत फ्रेंड्स ऑफ एमपी के लोग अपनी माटी से जुड़ रहे हैं। पिछले दिनों मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनेक देशों में बसे प्रवासी भारतीयों से पर्यावरण संरक्षण पर संवाद किया था। गुरुवार, को उन्होंने होटल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संवाद किया। इससे पहले वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय महासभा, नारी शक्ति सम्मेलन, स्कूल एसोसिएशन सहित अनेक संगठनों से संवाद कर चुके हैं। सभी ने पौधरोपण के लिए अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग दिया है।

Exit mobile version