Site icon Ghamasan News

देवी अहिल्या ने देश को दिया महिला सशक्तिकरण का उत्तम उदाहरण : राज्यपाल

देवी अहिल्या ने देश को दिया महिला सशक्तिकरण का उत्तम उदाहरण : राज्यपाल

इंदौर : “देवी अहिल्या बाई ने देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण का ऐसा उत्तम उदाहरण स्थापित किया जिसे देखकर बालिकाओं के अंदर पढ़ने की और आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति जागृत हुई। मेरी आशा है कि आज देवी अहिल्याबाई की नगरी में स्थापित मालवांचल विश्वविद्यालय से दीक्षित हो रहे विद्यार्थी भी आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति और देश की सेवा करने की भावना अपने अंदर जागृत करेंगे।”देवी अहिल्या ने देश को दिया महिला सशक्तिकरण का उत्तम उदाहरण : राज्यपालयह बात आज राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने मालवांचल विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर कही। उन्होंने दीक्षांत समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं को पदक एवं उपाधियां प्रदान की। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय शिक्षा मंडल के महामंत्री श्री मुकुल कानिटकर, श्री राजेश सोनकर, मालवांचल विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलाधिसचिव एवं प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

राज्यपाल श्री पटेल ने किया इंदौर की जनता की दृढ़ इच्छाशक्ति को नमन
राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने कहा कि इंदौर लगातार पांच बार स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन रहा, इसके लिए इंदौर की जनता एवं उनके अनुशासन को मैं नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की पूर्ति के लिए सबका सहयोग एवं समन्वय अत्यंत आवश्यक है। यही सहयोग और इच्छाशक्ति इंदौर की जनता, यहां के सफाई कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों ने दिखाई है।इसी तरह कोरोना वायरस के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासन-प्रशासन एवं चिकित्सकों ने कोरोना के विरुद्ध युद्ध में अपना सर्वस्व निछावर करते हुए इस महामारी को नियंत्रित करने का प्रयास किया, जिसमें हमारा देश सफल रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि आज यहां से दीक्षित हो रहे छात्र-छात्राएं भी इसी अनुशासन के साथ समाज की प्रगति में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

देश के विकास में परिवर्तन का नया अध्याय लिखेंगे युवा
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कहा कि आज दीक्षित हो रहे छात्र-छात्राओं के जीवन का एक नया सफर नई चुनौतियों के साथ शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व का तरूण देश है। देश के विकास में परिवर्तन का नया अध्याय सिर्फ युवा ही लिख सकते हैं। राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के शिक्षित युवा वर्ग परिवर्तन के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़े यही उनकी कामना है।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सा पद्धति विभिन्न रूपों में हम सभी के लिये वरदान बनी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चिकित्सा व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार आया है। देश की नई शिक्षा नीति हमे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि इस नई निति द्वारा दिखाये गये मार्ग से आने वाले समय में प्रदेश का शैक्षणिक स्तर ना केवल देश बल्कि पूरे विश्व में सबसे अच्छा बनाने का प्रयास करेंगे।

Exit mobile version