इंदौर : “देवी अहिल्या बाई ने देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण का ऐसा उत्तम उदाहरण स्थापित किया जिसे देखकर बालिकाओं के अंदर पढ़ने की और आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति जागृत हुई। मेरी आशा है कि आज देवी अहिल्याबाई की नगरी में स्थापित मालवांचल विश्वविद्यालय से दीक्षित हो रहे विद्यार्थी भी आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति और देश की सेवा करने की भावना अपने अंदर जागृत करेंगे।”
राज्यपाल श्री पटेल ने किया इंदौर की जनता की दृढ़ इच्छाशक्ति को नमन
राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने कहा कि इंदौर लगातार पांच बार स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन रहा, इसके लिए इंदौर की जनता एवं उनके अनुशासन को मैं नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की पूर्ति के लिए सबका सहयोग एवं समन्वय अत्यंत आवश्यक है। यही सहयोग और इच्छाशक्ति इंदौर की जनता, यहां के सफाई कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों ने दिखाई है।
देश के विकास में परिवर्तन का नया अध्याय लिखेंगे युवा
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कहा कि आज दीक्षित हो रहे छात्र-छात्राओं के जीवन का एक नया सफर नई चुनौतियों के साथ शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व का तरूण देश है। देश के विकास में परिवर्तन का नया अध्याय सिर्फ युवा ही लिख सकते हैं। राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के शिक्षित युवा वर्ग परिवर्तन के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़े यही उनकी कामना है।