Site icon Ghamasan News

अवैध मुरम उत्खनन करने पर हुई बड़ी कार्रवाई, तीन पोकलेन मशीन और चार डंपरों को किया जब्त

अवैध मुरम उत्खनन करने पर हुई बड़ी कार्रवाई, तीन पोकलेन मशीन और चार डंपरों को किया जब्त

इंदौर : इंदौर जिले के ग्राम माचला में अवैध उत्खनन की शिकायत पर आज को एसडीएम राऊ विनोद राठौर, तहसीलदार राऊ, नायब तहसीलदार व अन्य राजस्व अमले के द्वारा ग्राम माचला स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 248 के विभिन्न पैकि रकबों पर अवैध मुरम उत्खनन करते हुए तीन पोकलेन मशीनों को पकड़ा गया।

एसडीएम राऊ विनोद राठौर ने बताया कि इसमें से एक पोकलेन मशीन सन्नी जाट निवासी दूधिया तथा दो पोकलेन मशीनें राजेश मुकाती निवासी पीपल्दा द्वारा संचालित होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मौके पर से मुरम से भरा एक डंपर अवैध रूप से मुरम का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

तीन अन्य डंपर अवैध उत्खनन में सहयोग करते हुए पकडे गए हैं। मौके पर खनिज विभाग इंदौर की टीम को बुलाया गया व तीन पोकलेन मशीनों व चार डंपरों की सुपुर्दगी खनिज विभाग की ओर से सहायक खनिज अधिकारी जयदीप नामदेव को सौंपकर जप्त कराया गया। अवैध उत्खनन की गई भूमि और क्षेत्रफल का आंकलन किया जा रहा है ताकि अवैध उत्खनन की दंड की राशि का आंकलन किया जा सके।

Exit mobile version