Site icon Ghamasan News

आईआईएम इंदौर के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अन्वेषण के लिए होगी लोगो-मेकिंग कम्पटीशन

आईआईएम इंदौर के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अन्वेषण के लिए होगी लोगो-मेकिंग कम्पटीशन

इंदौर। आईआईएम इंदौर के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस – अन्वेषण के लिए लोगो-मेकिंग प्रतियोगिता की घोषणा हुई है, जिसमें सभी प्रतिभाशाली और रचनात्मक विद्यार्थियों को भाग लेने और अन्वेषण की पहचान को आकार देने में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य ऐसा नवोन्मेषी लोगो खोजना है जो अन्वेषण के मूल मूल्यों: उन्नति, नवीनता, बहुमुखी प्रतिभा, उत्कृष्टता, स्थिरता, समग्र दृष्टिकोण, जवाबदेही और पोषण (Advancement, Novelty, Versatality, Excellence, Sustainability, Holistic Approach, Accountability, Nurtuting) के साथ प्रतिध्वनित हो।

“हम युवाओं को लोगो-मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। हाल ही में अपना पहला बैच पूरा किया है और इसी के साथ, अन्वेषण ने पहले से ही एक स्वच्छ और टिकाऊ भारत को आकार देने में अपार क्षमता का प्रदर्शन किया है। हमारा मानना है कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी और नए दृष्टिकोण देश के हरित भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं”, आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमाँशु राय ने कहा। उन्होंने एक स्वच्छ भारत बनाने के लिए सभी को आगे बढ़ कर हाथ मिलाने और एक संयुक्त शक्ति के रूप में मिलकर काम करने की उम्मीद जताई।

प्रतियोगिता 17-24 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के लिए खुली है, और एंट्री जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2023 है। विजेता को 50,000 रूपए का पुरस्कार और टॉप तीन प्रविष्टियों को अन्वेषण के साथ इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। भाग लेने के इच्छुक प्रतियोगी आईआईएम इंदौर की वेबसाइट <www.iimidr.ac.in> पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version