Site icon Ghamasan News

Live Update : नेहरू स्टेडियम में शुरू हुआ टंट्या मामा के बलिदान दिवस का कार्यक्रम

Live Update : नेहरू स्टेडियम में शुरू हुआ टंट्या मामा के बलिदान दिवस का कार्यक्रम

Indore के नेहरू स्टेडियम में आज जननायक टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत टंट्या भील पर आधारित नाटक के साथ हुई। इसके अलावा भंवर कुआं चौराहे का नाम बदलकर टंट्या भील के नाम पर रखा गया है। ऐसे में उनके वंशजों का सम्मान किया गया है। आज से भंवर कुआं चौराहे का नाम टंट्या भील के नाम से जाना जाएगा।

Must Read : खंडवा में पलटी टंट्या मामा के कार्यक्रम में शामिल होने निकली बस, 15 लोग घायल

खास बात ये है कि आज हो रहे इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज भी शामिल होने वाले हैं। उनके साथ कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम से पहले सीएम शिवराज पातालपानी में टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बताया जा रहा है कि देर रात टंट्या मामा गौरव कलश रथ यात्रा इंदौर पहुंची, जिसका राजवाड़ा पर भव्य स्वागत किया गया।

बता दे, सीएम ने ट्वीट कर इस कार्यक्रम को लेकर लिखा है कि मातृभूमि की स्वतंत्रता और अपनी संस्कृति एवं परंपराओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनजातीय नायक मामा टंट्या भील जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इसके अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि जननायक और अमर क्रांतिकारी भगवान टंट्या भील को उनके बलिदान दिवस पर कोटिश: नमन।मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान, संघर्ष और राष्ट्रप्रेम की अनूठी मिसाल है।

https://www.youtube.com/watch?v=-LR3t4x-k6o

Exit mobile version