Site icon Ghamasan News

महाधिवक्ता कार्यालय इंदौर में पदस्थ विधि अधिकारियों ने अभिभाषक वेलफेयर फंड में दी 1,90,000 की सहयोग राशि

महाधिवक्ता कार्यालय इंदौर में पदस्थ विधि अधिकारियों ने अभिभाषक वेलफेयर फंड में दी 1,90,000 की सहयोग राशि

विवेक दलाल, पुष्यमित्र भार्गव, अर्चना खेर ,श्रेय राज सक्सेना, आदित्य गर्ग ,विनीता फाए, ममता शांडिल्य , अमित सिसोदिया, हेमंत शर्मा, रंजीत सेन, वाल्मीक सकरगाये , संजय करांजवाला, कु. भारती लक्कड़ द्वारा अपने मासिक वेतन में से अभिभाषक हित में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अभिभाषक वेलफेयर फंड में संयुक्त रूप से 1,90,000/- रुपए की राशि सहयोग हेतु प्रदान की। अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव एवं विवेक दलाल ने यह राशि उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ इंदौर के अध्यक्ष लोकेश भटनागर को इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंदजी तिवारी की सम्मानीय उपस्थिति में प्रदान की।

Exit mobile version