Indore News : सांसद शंकर लालवानी( Shankar Lalwani) के प्रयासों से इंदौर के स्टार्टअप्स को दुबई एक्सपो के इंडिया पैवेलियन में निशुल्क जगह मिल सकेगी। सांसद शंकर लालवानी ने ये जानकारी दुबई से दी। सांसद शंकर लालवानी समेत सांसदों का एक दल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अध्यक्षता में दुबई के दौरे पर है। जहां सांसद लालवानी ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी निवेशकों से मुलाकात की और उनसे इंदौर के स्टार्टअप्स में निवेश का आमंत्रण दिया।
Must Read : ब्रिटेन बैन करेगा रूसी एयरलाइन, रूस को प्रभावित करेंगे ये प्रतिबंध
Must Read : भारत पर पड़ सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, महंगी हो सकती है ये चीज़ें
– Om Birla (@ombirlakota) 24 Feb 2022
– Sushil Kumar Modi (@sushilmodi) 23 Feb 2022