Site icon Ghamasan News

Indore News: जानें, 15 सालों से क्यों नहीं बन पाया भंवरकुआं चौराहे का चौथा लैफ्ट टर्न?

Indore News: जानें, 15 सालों से क्यों नहीं बन पाया भंवरकुआं चौराहे का चौथा लैफ्ट टर्न?

इंदौर: बी आर टी एस कि निर्माण एजेंसी इंदौर विकास प्राधिकरण ने 7 फरवरी 2007 से निर्माण कार्य शुरू किया था। लेकिन अब तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने आपनी योजना क्रमांक 44 में भंवरकुआं चौराहे पर पार्किंग जगह 4 अतिक्रमण कर्ताओं को 19 नवंबर 2007 को रजिस्टर कर किया था। इसके कारण 15 वर्षों से इन्द्र पुरी-विष्णु पुरी से ट्रांस्पोर्ट नगर का लेफ्ट निर्माण नहीं किया जा रहा है।

प्राधिकरण का पार्किंग स्थल –

21/ जुन / 2005 अतिक्रमण रिपोर्ट
13/ सितंबर/ 2006 BRRS टेण्डर
19 / नवंबर/ 2007 हार्डिया परिवार के चार लोगों को रजिस्टर कर दी ।

इन्दौर विकास प्राधिकरण कि योजना क्रमांक 44 मैं भंवरकुआं चौराहा स्थिति विष्णु पुरी से ट्रांस्पोर्ट नगर लैफ्ट टर्न पर कार पार्किंग के लिए जमीन छोड़ी गयी थी। जिस पर 21 जुन 2005 को अवैध अतिक्रमण होना जिला कलेक्टर कार्यालय ने दर्शाया गया है । जिस पर नक्शा तैयार कर प्लानिंग आदेश दिया था।

Exit mobile version