Site icon Ghamasan News

किशोर दा की पुण्य तिथि पर इंटरनेशनल रिदम बैंड देंगे शानदार प्रस्तुति

किशोर दा की पुण्य तिथि पर इंटरनेशनल रिदम बैंड देंगे शानदार प्रस्तुति

अमर गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि 13 अक्टूबर को है। इस अवसर पर उनके प्रशंसकों के लिए संस्था माहेश्वरी और इंटरनेशनल रिदम बैंड द्वारा संगीत समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है।

फिर वही रात है

संस्था माहेश्वरी के अजय सोडाणी, नितिन माहेश्वरी ने बताया किशोर कुमार के गीतों से सजी इस महफिल में ख्यात कलाकार सुनील शर्मा किशोर दा के दर्द भरे और रोमांटिक गीतों की प्रस्तुति देंगे।इसके अलावा सह गायिका अनुश्री ,निष्ठा कंडारा, अश्वति सक्सेना भी होगी। संगीत रिदम इंटरनेशनल बैंड के 7 संगतकारो द्वारा राजेश मिश्रा गुड्डू के निर्देशन में होगा।

समारोह का संचालन टोनी शुक्ला करेंगे

13 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 7.30 बजे से बनवारी लाल जाजू सभागृह, माहेश्वरी विद्यालय परिसर छत्रीबाग इंदौर पर अयोजित समारोह सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुला रहेगा। कार्यक्रम में अंतिम 30 मिनिट श्रोताओं की फरमाइश पर गायकों द्वारा किशोर के गीतो की प्रस्तुति भी दी जाएगी। आयोजन में संस्था माहेश्वरी सोशल ग्रुप, माहेश्वरी मीत, माहेश्वरी युवान की सहभागिता रहेगी।

Exit mobile version