Site icon Ghamasan News

खजराना का भूमाफिया इस्लाम पटेल 1 वर्ष के लिए जिला बदर, आरोपी पर इंदौर जिले के विभिन्न थानों पर दर्ज है 9 अपराध

खजराना का भूमाफिया इस्लाम पटेल 1 वर्ष के लिए जिला बदर, आरोपी पर इंदौर जिले के विभिन्न थानों पर दर्ज है 9 अपराध

Indore ; इन्दौर खजराना थाना क्षेत्र का बदमाश इस्लाम पटेल पिता शफी पटेल निवासी मस्जिद चौक गोया रोड खजराना इंदौर जिस पर इंदौर जिले में खजराना एमआईजी कनाडिया पलासिया थानों पर हत्या का प्रयास।

मारपीट, 420 के 9 प्रकरण पंजीबद्ध है जिसके विरुद्ध पुलिस ने लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की फिर भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।जिस पर पुलिस आयुक्त महोदय मकरंद देउस्कर और थाना प्रभारी उमराव सिंह इंदौर द्वारा इस्लाम पटेल पिता शफी पटेल को 1 वर्ष के लिए इंदौर एवं इंदौर जिले से लगे उज्जैन देवास धार एवं खरगोन जिले की सीमाओं से निष्कासन आदेश पारित किया गया था।

इसके पालन में आज दिनांक को इस्लाम पिता शफी पटेल को निष्कासन आदेश तामिल किया गया।

Exit mobile version