Site icon Ghamasan News

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष चैकिंग

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष चैकिंग
इन्दौर :  कल दिनांक 22.01.2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते इंदौर शहर में हो रहे विभिन्न आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहें, इसी को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद होकर ड्यूटी कर रही है।
साथ ही शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष व प्रभावी चैकिंग भी की जा रही हैं। इसी अनुक्रम में इंदौर पुलिस की बीडीडीएस टीम द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, खजराना मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर आदि प्रमुख मंदिरों एवं सभी महत्वपूर्ण स्थानों आदि की विशेष चैकिंग सुरक्षा उपकरणों एचएचएमडी/डीएचएमडी एंव स्नीफर डॉग की सहायता से की जा रही हैं।
पुलिस टीम द्वारा लगातार सभी महत्वपूर्ण स्थानों की कड़ी निगरानी रखते हुए चेकिंग की जा रही है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पुलिस व्यवस्था भी लगाई गई है जो कि हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही हैं।
Exit mobile version