इंदौर में 13 अगस्त को कगान उत्सव का भव्य आयोजन, गरीब छात्रों को प्रदान की जाएगी सम्मान निधि

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 11, 2023

इंदौर। इंदौर में 13 अगस्त को कगान उत्सव का भव्य आयोजन जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था केसरी द्वारा 13 अगस्त को शाम सात बजे से विराट अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कगान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों के परिवारजनों का सम्मान व प्रतिभाशाली गरीब छात्रों को सम्मान निधि भी प्रदान की जाएगी।

संस्था के अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि कगान यानि कविता ,गायन व नर्तन के अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की यह प्रस्तुतियां बास्केटबाॅल परिसर में आयोजित होंगी। इस भव्य आयोजन में प्रोफेसर राजीव शर्मा ख्यात कवि इंदौर का राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ , मुंबई के इंडियन आइडल फेम हरीश मोयल व साथियों का गायन व आर्केस्ट्रा , अमेरिका गाॅट टैलेंट के विनर वी अनबीटेबल डांस ग्रुप मुंबई का समूह नृत्य एवं इंडिया गाॅट टैलेंट के विजेता नादयोग ग्रुप की शानदार प्रस्तुतियां होंगी।यह कार्यक्रम पूर्णतया नि:शुल्क है।