Site icon Ghamasan News

जावेद हबीब की बढ़ी मुश्किलें: आकाश विजयवर्गीय के बाद करणी सेना भी उतरी मैदान में, जमकर किया प्रदर्शन

जावेद हबीब की बढ़ी मुश्किलें: आकाश विजयवर्गीय के बाद करणी सेना भी उतरी मैदान में, जमकर किया प्रदर्शन
जावेद हबीब(Javed Habib), जिसका महिला के बालों पर थूकते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, अब ये मामला गर्माता ही जा रहा है। इस मामले पर पहले ही इंदौर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जावेद हबीब(Javed Habib) के आउटलेट बंद कराने की चेतावनी दी थी और अब करणी सेना ने भी पूरे प्रदेश में जावेद हबीब (Javed Habib)के नाम से चलने वाले सभी आउटलेट पर ताला लगाने की चेतावनी दे दी है।
इसके लिए श्री राजपूत करणी सेना ने, इंदौर के 56 दुकान स्थित जावेद हबीब के सैलून हेयर स्टाइल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। और इसके नाम से चलने वाले सभी आउटलेट पर ताला लगाने की चेतावनी भी दी।
Exit mobile version