Site icon Ghamasan News

दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की अभिनव पहल

दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की अभिनव पहल

इंदौर। दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अभिनव पहल करते हुए सशक्त दिव्यांग रोजगार पोर्टल तैयार किया गया है। दिव्यांगजन इसमें अपना पंजीयन करके रोजगार पा सकते हैं।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग इंदौर की संयुक्त संचालक श्रीमती सुचिता बेक तिर्की ने बताया कि जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय विभाग एवं इंदौर वाले ग्रुप के सौजन्य से दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। सशक्त दिव्यांग रोजगार पोर्टल पर कंपनियां, हॉस्पिटल, होटल्स आदि उनके यहां रिक्त पदों की या आवश्यकता की जानकारी इस पोर्टल में अपलोड कर रहे हैं। दिव्यांगजनों से अपील की गई है कि वे पोर्टल www.divyangjobs.info पर जाकर अपना पंजीयन करवायें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी, कार्य अनुभव आदि जानकारी अपलोड करें। जिससे कंपनियां शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव को देखकर दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी।

Exit mobile version