Site icon Ghamasan News

इंदौर: मंत्री सिलावट के प्रयासों से मांगलिया में शीघ्र बनेगा रेल्वे ओवरब्रिज

इंदौर: मंत्री सिलावट के प्रयासों से मांगलिया में शीघ्र बनेगा रेल्वे ओवरब्रिज

इंदौर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मांगलिया तथा आसपास के लोगों को बड़ा उपहार मिलने जा रहा है। मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र सांवेर में एक और सौगात मिलने जा रही है। शीघ्र ही इंदौर-उज्जैन रेल्वे सेक्शन में मांगलिया के पास मुख्य जिला मार्ग पर रेल्वे समपार क्रमांक 45 पर लगभग 35 करोड़ रूपये लागत से रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये राज्य शासन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

मंत्री सिलावट ने बताया कि मांगलिया में यह ब्रिज बन जाने से मांगलिया सहित आसपास के हजारों निवासियों को आने-जाने में सुविधा होगी। अभी उन्हें तथा वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मांगलिया लाईन से बड़ी संख्या में रेलगाड़ियों का आवागमन होता है। इस रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण से इंदौर शहर के मध्य से गुजरने वाले ओल्ड एबी रोड पर स्थित मांगलिया से सांवेर तक का भी निर्बाध मार्ग उपलब्ध होगा। साथ ही इंदौर से उज्जैन के यातायात के लिये एक वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा। इस मार्ग पर लगभग दो हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है। जनप्रतिनिधि तथा आमजन बरसों से इस ब्रिज के निर्माण की मांग कर रहे थे। मंत्री सिलावट ने अथक प्रयासों से यह ब्रिज स्वीकृत कराया है। मंत्री सिलावट ने केन्द्र और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version