Site icon Ghamasan News

इंदौर को मिलेगी एलिवेटेड ब्रिज की सौगात, 17 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन

इंदौर को मिलेगी एलिवेटेड ब्रिज की सौगात, 17 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन

इंदौर : इंदौर अब यातायात व्यवस्था के मामले में भी नंबर 1 होगा। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को जल्द ही फ्लाईओवर्स की सौगात मिलेगी। रविवार को नगर निगम दफ्तर में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में शहर हित को लेकर अनेक निर्णय लिए गए।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर में तीन साल से लंबित एलिवेटेड ब्रिज का जल्द ही निर्माण होगा। यह ब्रिज एलआईजी से नवलखा तक बनाया जाएगा। 17 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी ​एलिवेटेड ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर के लिए यातायात के लिहाज से यह बड़ी सौगात होगी।

मरीमाता चौराहे पर भी बनेगा ब्रिज
इसी के साथ मरीमाता चौराहे का ब्रिज भी बनाया जाएगा। ब्रिज निर्माण में आने वाली सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। इंदौर विकास प्राधिकरण इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेगा। शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बड़ा गणपति पर भी एक ब्रिज के निर्माण की रूपरेखा बनाई जा रही है।

इंदौर हमारे सपनों का दौर
विजयवर्गीय ने कहा कि मां अहिल्‍या का शहर इंदौर हमारे सपनों का एक दौर है। यह संकल्पों को सिद्धि में बदलने वाला शहर है। सफाई और खान-पान में नंबर 1 इंदौर को अब हम यातायात में भी नंबर 1 बनाएंगे।

अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
बैठक में सांसद शंकर लालवानी जी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह जी, इंदौर 2 से विधायक रमेश मेंदोला जी, इंदौर 3 से विधायक गोलू शुक्ला जी, इंदौर 4 से विधायक मालिनी गौड़ जी, इंदौर 5 से विधायक महेंद्र हार्डिया जी के साथ नवागत कलेक्टर आशीष सिंह तथा नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version