Site icon Ghamasan News

इंदौर : विश्व हिंदू परिषद ने आजाद नगर चौराहे पर रामोउत्सव धूम धाम से मनाया

इंदौर : विश्व हिंदू परिषद ने आजाद नगर चौराहे पर रामोउत्सव धूम धाम से मनाया

शहर में रामनवमी को लेकर कई भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 22 मार्च से 6 अप्रेल तक विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामोउत्सव मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद ने आजाद नगर चौराहे पर धूमधाम से भजन,महाआरती कर उत्सव मनाया।

इस मौके पर विभाग मंत्री राजेश बिंजवे ने कहा इस बार हिन्दू नव वर्ष को सभी समाज ने जनवरी की अपेक्षा गुड़ीपड़वा पर मनाया। यह परिवर्तन निश्चित ही हिन्दू जागरण का प्रतीक है

प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने कहा रामउत्सव से नागरिकों को अपने धर्म और परंपराओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। की राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

विहिप के द्वारा रामउत्सव सभी जाती,पंथ, संप्रदाय व समस्त हिंदू समाज को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संघटन मंत्री अभिषेक उदेनिया, विभाग सह मंत्री संजय चौहान, जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, मनोहर शर्मा , राहुल दिछित एवम बड़ी संख्या में समाज प्रमुख मातृशक्ति एवम रहवासी उपस्थित रहे। जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में चार चांद लगा दिए।

Exit mobile version