Site icon Ghamasan News

Indore Vaccination : लालवानी की अनोखी पहल, ‘वैक्‍सीन ऑन व्‍हील्‍स’ की शुरू

Indore Vaccination : लालवानी की अनोखी पहल, 'वैक्‍सीन ऑन व्‍हील्‍स' की शुरू

– सांसद कार्यालय पर संपर्क करने से कॉलोनी पहुंचेगी गाड़ी
– इंदौर में अपनी तरह का ये पहला और अनूठा प्रयास
– पहले दिन 154 लोगों को लगाई वैक्‍सीन
– सांसद शंकर लालवानी की पहल को मिल रहा है जबरदस्‍त प्रतिसाद
– सांसद सेवा संकल्‍प के तहत शंकर लालवानी का प्रयास

अगर आप घर के किसी बुजुर्ग को वैक्‍सीनेशन सेंटर तक ले जाने को लेकर विचार में है तो सांसद शंकर लालवानी ने इस समस्‍या का समाधान कर दिया है। सांसद शंकर लालवानी ने  ‘वैक्‍सीन ऑन व्‍हील्‍स’ की शुरुआत की है। इसके तहत बुजुर्गों, बीमारों और अशक्‍त जनों को घर जाकर वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि ‘मुझे कई लोगों ने बताया कि घर के बुजुर्ग या बीमारों को वैक्‍सीनेशन सेंटर तक ले जाना संभव नहीं है। इसलिए वैक्‍सीन ऑन व्‍हील्‍स की व्‍यवस्‍था की है ताकि इंदौर का कोई भी नागरिक वैक्‍सीन लगवाने से वंचित ना रहें।’

सांसद सेवा संकल्‍प के तहत शुरू इस प्रयास के तहत इस गाड़ी को अपनी कॉलोनी में बुलवाने के लिए सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय फोन करना होगा। आज सांसद शंकर लालवानी खुद कई इलाकों में पहुंचे और महिलाओं से वैक्‍सीन निश्चिंत लगवाने का आग्रह किया।

Exit mobile version