Site icon Ghamasan News

Indore Vaccination : इंदौर में 7 अगस्त को लगेंगे 32 हजार डोज

Indore Vaccination : इंदौर में 7 अगस्त को लगेंगे 32 हजार डोज

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर जिले में दिनांक 7 अगस्त 2021 शनिवार को कोविशिल्ड का एवं कोवैक्सीन के द्वितीय डोज का विशेष सत्र पूरे जिले में होगा कुल 32,000 वैक्सीनेशन प्रीस्लॉट बुकिंग के आधार पर पात्र व्यक्ति को लगाए जाएंगे और पूरे जिले में 85 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन होगा। सूची संलग्न है।

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि प्री स्लॉट बुकिंग पर वैक्सीनेशन किया जाएगा इसे हेतू ऑनलाइन स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग अभी से कर सकते हैं ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के दौरान आवंटित स्थान एवं समय पर सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीनेशन लगवाएं और सहयोग प्रदान करें। ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग नही होने पर सेन्टर पर आने वाले नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाने की सुविधा उपल्ब्ध रहेगी।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वैक्सीनेशन के बुकिंग हेतु स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक स्लॉट बुकिंग करा कर वैक्सीनेशन लगाना के लिए दिए गए समय और स्थान पर ही जाकर वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करें। यदि स्लाॅट बुकिंग नही करा पाए है और सेन्टर पर वेक्सीन उपलब्ध है तो नागरिकों को ऑनसाइट बुकिंग कर वेक्सीनेशन किया जा सकेगा।

Exit mobile version