Site icon Ghamasan News

Indore News : नो पार्किंग झोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस की कार्यवाही जारी

Indore News : नो पार्किंग झोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस की कार्यवाही जारी

इंदौर (Indore News) : शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व सुगम बनाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।

इसी अनुक्रम में आज दिनांक 10.08.2021 को अति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री श्री संतोष उपाध्याय एवं थाना प्रभारी यातायात दिलीप सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा शहर में अत्यधिक यातायात दबाव वाले मार्गो पर यातायात को अवरुद्ध कर बेतरतीब रूप से से नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।इस दौरान टीम द्वारा 25 चार पहिया वाहन एवं 60 दोपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाया गया तथा वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई हैं। इंदौर पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी, अतः आम जनता से अनुरोध है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और असुविधाओं से बचें।

इंदौर यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।

Exit mobile version