Site icon Ghamasan News

Indore : नेपाल के प्रधानमंत्री देंखेगे एशिया का सबसे बड़ा प्लांट, शाम 4 बजे महापौर करेंगे अगवानी

Indore : नेपाल के प्रधानमंत्री देंखेगे एशिया का सबसे बड़ा प्लांट, शाम 4 बजे महापौर करेंगे अगवानी

इंदौर । सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली के बाद अब नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित एशिया के सबसे बड़े NEPRA व CNG प्लांट का अवलोकन करेंगे। वे शाम को 4 बजे ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचेंगे।प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ट्रेचिंग ग्राउंड पर विशेष सजावट की गई की गई है तथा अगला अलग-अलग प्लांटों को हार फूल से सजाया गया है। अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इस मोके पऱ प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। स्वागत सत्कार के उसके बाद उन्हें पूरे प्लांट के बारे में अवगत कराया जाएगा। यहाँ 15 एकड़ का यह मैदान जहां सीएनजी प्लांट बनाया गया है, एक समय में यहां कचरे का ढेर हुआ करता था. यह प्लांट पूरे एशिया महाद्वीप में ऑर्गेनिक वेस्ट से बायो गैस बनाने वाला सबसे बड़ा और देश का पहला प्लांट है. इस प्लांट से प्रतिदिन 17, 500 किग्रा. बायोगैस बनाई जाएगी. इसके साथ ही 100 टन उच्च गुणवत्ता वाली खाद भी इससे तैयार होगी.।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेगा

शाम 4 बजे – महापौर पुष्य मित्र भार्गव उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद मेरियट होटल में प्रेजेंटेशन दिया जायेगा । प्रेजेंटेशन के बाद शाम 4:30 बजे नेपाल के प्रधानमंत्री ट्रैकिंग ग्राउंड के लिए रवाना होंगे। यहां पहुंचने के बाद पहले उनका स्वागत किया जाएगा फिर यहां स्थित बायो सी. एन. जी प्लांट का अवलोकन करेंगे। अवलोकन के बाद ILFS के नितिश त्रिपाठी प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूरे प्लांट के बारे में जानकारी देंगे।

इसके बाद शाम 5:00 प्रधानमंत्री यही पऱ स्थित NEPRA प्लांट का अवलोकन करेंगे । इस अवसर पऱ NEPRA द्वारा प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री ट्रेंचिंग ग्राउण्ड स्थित परी पर जायेंगे एवं वहाँ पौधा रोपण किया जायेगा । इसके बाद प्रधानमंत्री के साथ High Tea का आयोजन होगा। इस मोके पर महापौर द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को दुपट्टा एवं मोमेंटो भेट कर स्वागत किया जाएगा। एक से डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री रवाना हो जाएंगे ।

Exit mobile version